यह गगहा के दो सगे भाइयों सन्नी और टिक्का के बेखौफ अपराध की कहानी है ।डुमरी गांव के सन्नी उर्फ मृगेन्द्र सिंह और टीका उर्फ बृजेश सिंह पर हत्या के तीन मुकदमे दर्ज हैं जिनमें छह लोगों की हत्या की थी। सन्नी और टिक्का ने वर्ष 2013 में गगहा के व्यापारी दुर्वासा, उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि परिवार के दो अन्य लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। दुर्वासा के बेटे कन्हैया ने दोनों भाइयों पर हत्या का केस दर्ज कराया था।करीब सात साल तक जेल में रहने के बाद दोनों जमानत पर बाहर आए और कन्हैया पर सुलह का दबाव बनाना शुरू कर दिया।कन्हैया के साथी तथा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी कर रहे रितेश मौर्या का मुकदमे में पैरवी करना दोनों भाइयों को नागवार लगा।
इसके बाद दस मार्च 2021 को दोनों ने रितेश की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। लोग इस कदर डरे थे कि कोई दोनों भाइयों का नाम नहीं लेना चाहता था।लेकिन इन सब के इतर रितेश के साथी व्यापारी शंभू मौर्या ने न सिर्फ विरोध शुरू किया बल्कि न्याय के लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने व्यापारी दुकान में घुसकर शंभू की हत्या कर दी और बचाव में आए उसके कर्मचारी को भी मौत के घाट उतार दिया।