चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को 24 जुलाई को 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।
भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (27 जून) को गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा में दस राज्यसभा सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी की घोषणा कर दी है। आयोग के मुताबिक 24 जुलाई को सभी 10 सीटों पर मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।
राज्यसभा के सांसदों में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और डेरेक ओब्रायन समेत करीब 10 राज्यसभा सांसद आगामी 18 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शांता छेत्री, सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल भी 18 अगस्त को खत्म होने वाला है।
आयोग ने संबंधित मुख्य सचिवों को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने का भी निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन चुनावों के संचालन की व्यवस्था करते समय सीओवीआईडी-19 रोकथाम उपायों के बारे में मौजूदा निर्देशों का अनुपालन किया जाता है।
बता दें कि तीन राज्यों में 10 राज्यसभा सीटों के सदस्य रिटायर होने जा रहे हैं। जिसकी वजह से इन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं।