बागपत में थाना दोघट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान विस्फोटक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी आबिद कस्बा दोघट का रहने वाला है। आरोपी विस्फोटक सामग्री की तस्करी कस्बा दोघट क्षेत्र में करने की फिराक में था। इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि अवैध विस्फोटक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
बागपत में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अवैध विस्फोटक सामग्री की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान जनपद में चलाया जा रहा है। इसी के तहत दोघट पुलिस ने एक आरोपी को अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।