आज यानी मंगलवार को फिर से झारखंड विधानसभा के बजट सत्रकी शुरुआत होगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा घोड़थम्भा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर मंगलवार को सदन में हंगामा कर सकती है।
सदन में हंगामे के आसार
सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रश्नकाल को बाधित कर सकती है और भाजपा घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर सरकार को सदन में घेरने का भी प्रयास कर सकती है। सदन में राजनीतिक लाभ लेने की होड़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी होने के आसार हैं। होली की छुट्टियों के बाद मंगलवार से फिर से आरंभ होने वाले सत्र की कार्यवाही के दौरान भाजपा आक्रामक होने की हरसंभव कोशिश करेगी। रणनीति भी कुछ इसी तरीके की बनाई गई है ताकि सदन में विभिन्न विषयों पर हावी होने का मौका खोजा जाए।
ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से जारी है। 3 मार्च को राज्य सरकार द्वारा सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जा चुका है। बीच में होली की छुट्टियों के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रही। वहीं, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा।