बतादें कि मंगलवार को अमरोहा जिले में सख्ती के साथ चलाए गए चेकिंग व यातायात जागरुकता अभियान के दौरान एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आए, जिन्हें देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। बड़ी ठसक के साथ गाड़ी में सवार होकर हूटर बजाते हुए गुजर रहे ऐसे सात लोगों को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। जो न तो किसी विभाग के अधिकारी थे और न ही किसी राजनीतिक संगठन में उनके पास कोई अहम पद था सिर्फ स्टेटस मेनटेन करने के साथ ही समाज में अपना रौब गांठने के लिए इन लोगों ने गाड़ियों में हूटर लगवाया हुआ था।
यातायात पुलिस ने इन हूटरों को जब्त करते हुए वाहन स्वामियों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है। मंगलवार को सीओ ट्रैफिक अभिषेक कुमार की अगुवाई में जिलेभर में यातायात पुलिस वाहन चेकिंग के साथ ही चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी है।
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के तहत नियमों की जानकारी दी गई। साथ में यातायात नियमों के संबंध में सात बिंदुओं का पालन करने की शपथ भी दिलाई। इसी दौरान यातायात पुलिस ने सात गाड़ियों पर लगे हूटर भी उतरवाए, इन गाड़ियों में सवार लोगों से जब पुलिसकर्मियों ने हूटर लगाने की वजह जानी तो कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। किसी का दूर का रिश्तेदार राजनैतिक पार्टी में ओहदेदार था तो किसी के चाचा-मामा सरकारी विभागों में अधिकारी थे।
सीओ ने बताया कि इन गाड़ियों पर लगे हूटरों को जब्त करते हुए ध्वनि प्रदूषण कानून के तहत मोटर वाहन अधिनियम में चालान किया गया है। वाहन स्वामियों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अभियान आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।