उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराधियों को लेकर सख्त कार्रवाई की बात करे, लेकिन कुछ अपराधी सुधने का नाम ही नहीं लेते और क्षेत्र में अपना आतंक कायम रख कर अवैध वसूली मारपीट लोगों को धमकाना जैसे कारनामों को अंजाम देते रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामला अम्बेडकर नगर से सामने आया है जहां पर एक हिस्ट्रीशीटर साधु की पिटाई कर रहा है और एक दुकानदार से अवैध वसूली कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला अम्बेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मोहल्ले का है,, जहां का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक युवक द्वारा एक दुकान पर पहले मारपीट की जाती है , एक बाइक भी तोड़ा जाता है,, फिर एक भगवा वस्त्र पहने वहां घूमने वाले साधू को पीटता है। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसपी केशव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 30 मार्च की है। इस मामले में दुकानदार ने 1 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे आरोप लगाया था कि सद्दाम नामक युवक जो कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और अक्सर मारपीट करता है। दुकान में भी आकर समान ले लेता है पैसा नही देता गाली गलौज करता है उस दिन भी पहले तोड़फोड़ किया उसके बाद साधु को मारापीटा फिर हिंदुओ को गाली दी। मुख्यमंत्री योगी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया,, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
