जिले के चिलुआताल इलाके के काजीपुर गांव में थाने के हिस्ट्रीशीटर ने युवक का चेहरा गमछे से ढककर रॉड व हथौड़े से उसकी पिटाई कर दी।आरोप है कि पीड़ित थाने पर शिकायत लेकर पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं हुई।इसी बीच हिस्ट्रीशीटर की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित समेत कुछ युवकों पर केस दर्ज कर लिया। घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर चंदन गिरोह का सदस्य है और कई बार जेल जा चुका है।
वायरल वीडियो में काजीपुर गांव के बाहर बेंच पर दो युवक बैठे हैं। इसी बीच दो युवक बाइक से पहुंचते हैं। जिसमें से सफेद रंग की शर्ट पहने युवक दोनों युवकों के पास पहुंचा और एक युवक के सिर पर गमछा लपेटकर पीटने लगा। कुछ देर बाद दो और युवक बाइक से वहां पहुंचे। जिसमें से एक युवक हाथ में लिए लोहे की राॅड से युवक को पीटने लगा।वहीं दूसरा युवक बोरे में रखे हथौड़े से उसके ऊपर हमला कर दिया। बचाव में युवक ने भी तीनों युवकों से हाथापाई की, लेकिन कुछ देर बाद भागने लगा। आरोप है कि युवक का पीछा करते समय हिस्ट्रीशीटर पक्ष से एक युवक फिसल गया और उसके सिर में चोट लग गई।
जिसका फायदा उठाते हुए हिस्ट्रीशीटर ने केस दर्ज करा दिया।उधर, सीसी कैमरे में कैद घटना का वीडियो किसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर का पक्ष लेने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित पक्ष से कार्रवाई नहीं होने पर अब यह वीडियो अन्य इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
SP नॉर्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो प्रसारित होने के बाद चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। दोनों पक्ष से हिस्ट्रीशीटर हैं लेकिन घटना के समय एक ही हिस्ट्रीशीटर दिख रहा है। पीड़ित पक्ष भी थाने पहुंचकर तहरीर दे तो कार्रवाई की जाएगी।