लोकसभा चुनाव के पास आते ही सभी पार्टियों में जंग जैसा महोल बन चुका है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने देशभर में हलचल पैदा कर दी है। इसके चलते आज दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने आज मीडिया को कहा,”21 मार्च, 2024 को पहली बार शराब घोटाले में पैसे के लेनदेन के सबूत सामने आए हैं। जब सिर्फ मनी ट्रेल की संभावनाओं पर छापेमारी और यहां तक कि गिरफ्तारियां भी की गई हैं, तो सबूत होने पर पिछले 16 दिनों में ईडी ने कितनी गिरफ्तारियां, समन और छापे मारे हैं। ईडी ने कुछ नहीं किया क्योंकि यह मनी ट्रेल शराब व्यापारी शरत रेड्डी से बीजेपी के खाते में जा रही है…जब 55 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल शराब व्यापारी की दक्षिण लॉबी से बीजेपी के पास जा रहा है, तो ईडी बीजेपी को कब करेगी इसका आरोप लगाया। मैंने ईडी से पूछा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कब समन मिलेगा, कब उन पर छापेमारी होगी और कब उनकी गिरफ्तारी होगी?”

#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Atishi says, “On March 21, 2024, for the first time the evidence of money trail in liquor scam has come into being. When raids and even arrests have been made just on the possibilities of the money trail, how many arrests, summons and raids… pic.twitter.com/vGSykjcEi6

— ANI (@ANI) April 6, 2024

इसके अलावा दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का ये भी कहना है कि, “ईडी पिछले दो साल से इस तथाकथित शराब घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है। ईडी अभी भी आप के किसी भी नेता से जुड़े मनी ट्रेल की जांच कर रही है, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला।” किसी भी AAP नेता से अपराध की आय का एक पैसा भी सुप्रीम कोर्ट ने लगातार ED से पूछा है कि मनी ट्रेल का AAP से संबंध कहां है?… लेकिन जस्टिस संजीव खन्ना का कहना है कि मनी ट्रेल साबित नहीं हुआ है। यह बहस का मुद्दा है। लेकिन पैसे का कोई लेन-देन नहीं होने के बाद भी इस मामले के तहत कई AAP नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।”

#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Atishi says, “ED has been investigating the money trail in this so-called liquor scam from the last two years. ED is still investigating the money trail linked to any leader of AAP, but they didn’t get a single penny of proceeds of crime from… pic.twitter.com/bQaeDPSD8T

— ANI (@ANI) April 6, 2024

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी ईडी, सीबीआई, आईटी और भारत के चुनाव आयोग जैसी एजेंसियों के माध्यम से आप और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सभी प्रकार के झूठे मामले दर्ज करती है। गोवा का मामला भी कुछ ऐसा ही था जब चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था. लेकिन, कल गोवा कोर्ट ने इस मामले को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया। मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अगर आप का राजनीतिक तौर पर मुकाबला करना है तो बीजेपी को एजेंसियों के पीछे छिपकर चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर आपमें हिम्मत है तो आगे आएं और अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ें।”

#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Atishi says, “BJP files all kinds of false cases against AAP & its leader Arvind Kejriwal through agencies under them like ED, CBI, I-T and Election Commission of India. The case of Goa was also similar when the ECI sent a notice to Arvind… pic.twitter.com/1zsOgcp4eZ

— ANI (@ANI) April 6, 2024

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights