सहारनपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस का सहयोग करते हुए हिन्दू योद्धा परिवार ने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम रिफलेक्टिव टेप लगाये, जिससे कि रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।
संगठन संस्थापक चौ.विशु सिंह काम्बोज के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने को लेकर रात्रि में चल रही ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम रिफलेक्टर लगाये गये, जिससे कि यह दुर्घटनाओं का शिकार न हो सकें, क्योंकि रात्रि में चल रहे वाहन जैसे टैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहन जिनके पीछे ना तो कोई लाइट होती है ओर ना ही कोई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप, जिससे पीछे से आ रहे वाहन को पता नहीं लग पाता कि सामने कोई वाहन जा रहा है, जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है और दुर्घटना से व्यक्ति क़ी मृत्यु तक हो जाती है। हिन्दू योद्धा परिवार महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्षा पाराशर शर्मा ने बताया किी उनके संगठन द्वारा रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप हर उस वाहन पर लगाई जाएगी, जिसके पीछे ना कोई लाइट होती है और ना ही कोई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप, ताकि होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकें। इस कार्य में जिलाध्यक्ष निशांत गुलाटी, राहुल आर्य, निशा जैन, निधि धीमान, आयुष अरोड़ा, निशांत चौहान, अरुण मिश्रा, तुषार मारवाह, हार्दिक वर्मा, रवि गुर्जर, रविशंकर, शैन्की, अजय, प्रवीण, हिमांशु आदि अन्य हिन्दू योद्धा कार्यकर्ता मौजूद रहे।