कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत की जीत हासिल करने के बाद अब कांग्रेस सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। यहां मुख्यमंत्री कौन होंगे? मुख्यमंत्री के साथ-साथ क्या डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे? यदि डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे तो कितने और किस-किस समुदाय के? इन सवालों पर कांग्रेस के साथ-साथ कर्नाटक की राजनीति में रूचि रखने वाले लोग माथापच्ची कर रहे हैं। सरकार बनाने की तैयारियों के बीच सोमवार 15 मई को कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शफी सादी ने कांग्रेस के सामने एक ऐसी मांग रख दी, जिससे सियासी उलझन और बढ़ गई है। दरअसल कर्नाटक वक्फ बोर्ड Karnataka Waqf board के अध्यक्ष शफी सादी Shafi Sadi ने डिप्टी सीएम के साथ-साथ पांच अहम मंत्रालयों पर मुस्लिम समुदाय का दावा ठोका है। आइए जानते हैं इस मांग की अंदर की कहानी-

शफी सादी ने कांग्रेस की जीत के बाद डिप्टी सीएम और पांच बड़े पद मुस्लिम के लिए मांग तो लिए लेकिन भाजपा की सरकार जब मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर रही थी तब उन्होंने चुप्पी की चादर ओढ़ रखी थी। जब हिजाब प्रकरण में कर्नाटक सुलग रहा था तब भी शफी सादी मौन थे।

जब हलाला को लेकर विवाद मचा तब भी सादी का कोई बयान सुर्खियों में नहीं आया। सबसे बड़ी बात यह कि जिस भाजपा ने उन्हें वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया उससे मुस्लिमों को टिकट देने तक की मांग उन्होंने नहीं की। लेकिन अब कांग्रेस से छह मंत्री पद की मांग कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights