पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पिछले महीने वहां हुईं सांप्रदायिक झड़पों में प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात की।
जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन बनर्जी हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज पहुंचीं और उन्होंने स्थानीय प्रखंड विकास कार्यालय में पीड़ित परिवारों के साथ बैठक की।
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बीच शमशेरगंज, सुती और धुलियान सहित मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार इस क्षेत्र के दौरे पर हैं।
इन दंगों में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे।
बनर्जी ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया।
मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद दौरे को देखते हुए यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं।
बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए बाहर से दंगाइयों को लाया जा रहा है: मुख्यमंत्री ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हिंसा फैलाने के लिए बाहर से दंगाइयों को राज्य में लाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ‘‘भाजपा या धार्मिक कट्टरपंथियों’’ की बातों में आकर आपस में फूट ना पड़ने दें।
मुर्शिदाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम में बनर्जी ने दोहराया कि बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में बाहर से दंगाइयों को लाया जा रहा है, उनके बहकावे में न आएं… भाजपा या किसी धार्मिक कट्टरपंथी की बातों में आकर आपस में फूट ना डालें।’’
मुख्यमंत्री ने लोगों से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा में शामिल ना होने का भी आग्रह किया।
बनर्जी ने कहा, ‘‘बंगाल में अधिनियम (लागू) करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।’’ बनर्जी वर्तमान में मुर्शिदाबाद में जिले के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर हैं और पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगी।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मुर्शिदाबाद के धुलियान, शमशेरगंज और जिले के कुछ अन्य स्थानों पर हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।