नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त इलाकों की स्थिति का जायजा लेने थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे शुक्रवार को मणिपुर पहुंचे। दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे विभिन्न इलाकों का दौरा कर सेना के स्थानीय फॉर्मेशन कमांडरों के साथ बैठक में जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे और हालात सुधारने में जुटे जवानों से भी बातचीत भी करेंगे।
थल सेनाध्यक्ष रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और मुख्य सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह से मुलाकात कर मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श करेंगे ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने गत 3 मई को सेना और असम राइफल्स के तैनाती की मांग की थी। इसके बाद सेना और असम राइफल्स ने संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में स्थिति पर नियंत्रण के लिए 135 कॉलम तैनात किए गए। लगभग 35 हजार नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ सेना ने विस्थापित नागरिकों को तत्काल राहत और मानवीय सहायता प्रदान की।