सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक युवक हिंदू धर्म के साथ-साथ भगवान राम के बार में अपशब्द बोलता दिखाई दे रहा है। उक्त वीडियो जालंधर का बताया जा रहा है तथा जो शख्स इस वीडियो में है, वह खुद को टाईगर फोर्स का प्रमुख बता रहा है।
वीडियो में आप सुन सकते है कि कैस शख्स द्वारा हिंदू धर्म के बारे में जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रहा है। उसका कहना है कि अगर अंग्रेज यहां होते तो यहां के चर्च और मंदिर अच्छे होते। असली अंग्रेज हिंदू लोग हैं, जिन्होंने हमें दबाने की कोशिश की है। इन अंग्रेजों को भारत से भगाना होगा, इस शब्दावली से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिस कारण उनमें रोष भी पाया जा रहा है।