प्रयागराज: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और गाजियाबाद में वकील की हुई हत्या के विरोध में आज प्रदेश भर की अदालतों में कामकाज ठप रहेगा उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने आज प्रदेश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया है मांग पूरी न होने पर हड़ताल आगे बढ़ा दी जाएगी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन संगठन और जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ के अनुसार प्रदेश के समस्त जिला तहसील मुंसीफ के अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे मंगलवार को अधिवक्ता मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फुकेंगे।
हापुड़ के जिलाधिकारी एसपी का स्थानांतरण दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करके व अधिवक्ताओं खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को वापस करने की मांग की थी परंतु उसकी अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई इसके चलते हड़ताल जाली रखने का निर्णय दिया गया है साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया बार काउंसिल के आहान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी आज काम नहीं होगा हाई कोर्ट के बाहर अधिवक्ता मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया बैठक में निर्णय लिया गया कि आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे बैठक में आशुतोष कुमार पांडेय अजय कुमार मिश्र सर्वेश कुमार दुबे आदि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे कैट बार एसोसिएशन ने भी समर्थन देने का ऐलान किया।