बताया जा रहा है कि पकड़ा गया फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर लाल बत्ती गाड़ी से बूथ का निरीक्षण करने पहुंचा था। इस दौरान उसे देखकर उसकी हरकतें अजीब लगी तो पुलिस को उसपर संदेह हुआ। उसके पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर है।
उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से एक फर्जी आईडी कार्ड भी पुलिस में बरामद किया है। पकड़े गए शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पुलिस द्वारा एलएन पब्लिक स्कूल चौकी क्षेत्र में मतदान केंद्र पर जांच पड़ताल की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहां पर एक शख्स लाल बत्ती गाड़ी से पहुंचा। उसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया।
संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करने लगा। इसके बाद जब पुलिस ने उससे उसका आईडी कार्ड मांगा तो उसने फर्जी आईडी कार्ड दिखाया। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स अपना नाम अंकित गर्ग पुत्र राजकुमार गर्ग निवासी ज्ञान लोक कॉलोनी बता रहा है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया शख्स शख्स खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बता रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।