प्रयागराज। हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदेश समेत प्रयागराज के वकीलों का कार्य बहिष्कार शनिवार को भी जारी रहेगा। यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर राजस्व परिषद, जिला एवं तहसील न्यायालय, हाईकोर्ट व अन्य न्यायिक संस्थानों में कामकाज ठप रहा।
यूपी बार कौंसिल की बैठक शनिवार को दोबारा होगी। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। चर्चा है कि इस बैठक में चेयरमैन शिव किशोर गौड़ शामिल होंगे। वहीं इस हड़ताल से मुकदमों की सुनवाई, जमानत आदि काम नहीं हो पा रहे हैं। वादकारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
हड़ताल का सीधा असर वादकारियों पर
हापुड़ में हुई घटना से पूरे प्रदेश में अधिवक्ता नाराज हैं, और इस घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन करने के अलावा कामकाज से भी विरक्त रह रहे हैं। ऐसे में न्यायालय के काम से आने वाले वादकारियों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। अधिवक्ताओं के हड़ताल से लोगों के तरह तरह के कामकाज भी ठप हैं।
हापुड़ में हुई घटना से पूरे प्रदेश में अधिवक्ता नाराज हैं, और इस घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन करने के अलावा कामकाज से भी विरक्त रह रहे हैं। ऐसे में न्यायालय के काम से आने वाले वादकारियों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। अधिवक्ताओं के हड़ताल से लोगों के तरह तरह के कामकाज भी ठप हैं।