उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम रोडवेज बस और मैक्स गाड़ी की बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मरने वालो की संख्या बढ़कर 17 हो गई। हाथरस से अलीगढ़ रेफर हुए लोगों में से दो लोगों की मौत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में हुई। मैक्स लोडर टेंपो में करीब 30 से 32 लोग सवार थे। जिसमें से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, यूपी सरकार ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है तो वहीं घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘‘जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
पूरा मामला कोतवाली चंदपा क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव मितई के पास का है। जहां कल देर शाम रोडवेज बस और मैक्स लोडर टेंपो गाड़ी में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मैक्स लोडर गाड़ी में सवार 30 से 32 लोगों में से 15 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दो अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई।