प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) की जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। विभाग की प्रवर्तन टीमें 21 मई से वाहनों का चालान करेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार के वाहनों में अब एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य है, जबकि बहुत ही सीमित संख्या में वाहन स्वामियों द्वारा अब तक एचएसआरपी लगवाया गया है।