इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है और इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से को खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। इस बीच भारत में राजधानी दिल्ली को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

दरअसल, पुलिस को आशंका है कि दिल्ली में इजरायल और फिलिस्तीन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं। ऐसे में जामा मस्जिद सहित दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। इसके अलावा यहूदी धार्मिक स्थलों और इजरायली दूतावास के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, जामा मस्जिद इलाके में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात पेट्रोलिंग भी की।

गौरतलब है कि इजरायल पर हमले के बाद से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी सहित कई देशों में यहूदी धार्मिक स्थलों और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले प्रदर्शनकारियों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी एहतियात के तहत ये कदम उठाया है।

आपको बता दें कि बीते शनिवार को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था और हजारों की संख्या में रॉकेट दागे थे। हमले के बाद हमास के लड़ाके बड़ी संख्या में इजरायली नागरिकों को बंधक बनाकर भी ले गए। अब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और चुन-चुनकर हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इसके साथ ही इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि गाजा के उत्तरी हिस्से को 24 घंटे के अंदर खाली कर दिया जाए, वर्ना अंजाम भयावह होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights