झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल स्कूल की छुट्टी के बाद बेटे को लेकर स्कूटी से लौट रही महिला को हाईवा ने कुचल दिया, जिससे मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पूरा घटनास्थल के आसपास का इलाका दहल गया। वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर डीपीएस स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर हुआ है। दोनों मृतकों की पहचान कोडरमा एसपी के बॉडीगार्ड नंदकिशोर साहू की पत्नी लीलावती देवी और उनके इकलौते बेटे अमर कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद लीलावती अपने बेटे को स्कूटी से लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान एक हाईवा ने दोनों को कुचल दिया। बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिला को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते मे ही महिला की भी मौत हो गई।
वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद जाम हटा लिया है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है।