लखनऊ। हरियाणा के कई जिलों में हुई हिंसा को देखते हुए डीजीपी विजय कुमार  ने समीक्षा बैठक की , बैठक में हरियाणा प्रदेश से लगने वाले 11 जिलों अलीगढ , मथुरा , आगरा , मुज़फ्फरनगर , सहारनपुर , शामली , बागपत , फिरोजाबाद , गौतमबुध्दनगर में नाइट अलर्ट जारी किया है , हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की सख्ती से चैकिंग करने के भी आदेश दिए है । उधर हरियाणा हिंसा के विरोध में आज लख़नऊ और दिल्ली समेत पूरे देश में VHP और बजरंगदल ने जबरदस्त धरना – प्रदर्शन करने की घोषणा है , इसे लेकर लखनऊ ( यूपी ) में अलर्ट जारी किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights