आगरा में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश का पहला चुनाव जिसके बारे में उत्तर से लेकर दक्षिण तक कोई संदेह नहीं है। हर ओर एक ही आवाज है। देश के सम्मान को आगे बढ़ाने के लिए, देश की सुरक्षा के लिए,युवाओं के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, व्यापारियों के लिए, समाज के प्रत्येक तबके के लिए जो कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के अंदर देश के भीतर हुए हैं, उन कार्यों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के लिए जनता जनार्दन मोदी जी को आशीर्वाद देगी।
गांव से लेकर शहर, उत्तर से लेकर दक्षिण, पूर्व से लेकर पश्चिम, हर ओर एक ही आवाज है, जिसमे कोई संदेह नहीं है कि जो कोई आवाज आप सुन रहे हैं, यह आवाज पूरे देश की आवाज बन चुकी है, वो आवाज है कि इस बार 400 पार, एक बार फिर से मोदी सरकार।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी पीढ़ि सौभाग्यशाली है कि हमारी पीढ़ि ना सिर्फ बदलते हुए भारत को देख रही है बल्कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते देख रही है। यही भारत था, जिसका दुनिया में सम्मान नहीं था, आज भारतवासी दुनिया में कहीं भी जाएगा वो सीना तानकर कहता है मैं भारत का निवासी है और सामने से आवाज आती है मोदी का भारत। मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के भीतर 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ा है।
जब योग दिवस पर दुनियाभर के लोग जुड़ते हैं तो उन्हें भारत की ताकत का एहसास होता है और दुनिया के अंदर भारत की बदलती अवधारणा को प्रदर्शित करता है। आज सीमाएं सुरक्षित हैं, दुश्मन जब चाहे सीमा के भीतर नहीं घुस सकता है। उसे मालूम है सीमा के भीतर अगर घुसने की कोशिश करता है तो उसकी जोरदार प्रतिक्रिया होगी और उसकी कई पीढ़ियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। देश के भीतर किस प्रकार के विश्व स्तरीय संस्थान स्थापित हो रही है, उसे लोग देख रहे हैं।