लखनऊ: बरेली मसलक के धार्मिक नेता और राजनीतिक दल इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के संस्थापक मौलाना तौकीर रज़ा ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद मामले को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद पर मुस्लिमों ने सब्र कर लिया। लेकिन अब कोई और मस्जिद नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आप चाहे जितना भी सर्वे करा लो हम शाही ईदगाह मस्जिद पर चुप बैठने वाले नहीं है।
मौलाना ने कहा कि मुसलमान एक होगा। मस्जिद की लड़ाई सड़क पर लड़ी जाएगी। बता दें मौलाना तौकीर रजा, अहमद रज़ा खान के परपोते हैं। देवबंदी मुसलमानों द्वारा भेदभाव का दावा करते हुए, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से अलग होने के बाद वह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन किया जिसके वह (जदीद) के प्रमुख हैं।
बता दें कि मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर का कोर्ट कमिश्नर सर्वे नियुक्त करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया गया है। जिला जज ने हिंदू पक्ष और वक्फ बोर्ड, दोनों का पक्ष सुना। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 दिसंबर निर्धारित की है। ASI के स्टैंडिंग काउंसिल वकील अमित श्रीवास्तव ने कोर्ट के पटल पर सर्वे की रिपोर्ट शील्ड लिफाफे में रखी।
दरअसल, वक्फ बोर्ड ने कहा कि 9 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी पर सुनवाई होनी है। इसलिए थोड़ा समय देना चाहिए। इसके बाद जिला जज ने फैसला सुरक्षित कर दिया। इस सुनवाई से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भगवान केशवदेव का पास जारी किया है। दरअसल, केशवदेव भी इस केस में एक पक्षकार है। आज मथुरा से उनका विग्रह स्वरूप कोर्ट में पेशी के लिए आया है।