भारतीय छात्रों को अमेरिका में आए दिन हमला किया जा रहा है। ऐसे में तेलंगाना के सीएम ने छात्रों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बुधवार को कहा है कि ये बहुत दुखद है। उन्होंने विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए विदेश में पढ़ने वाले तेलंगाना के छात्रों के लिए एक हेल्प डेस्क सेवा की शुरुआत भी की है। हाल ही में अमेरिका के शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले सईद मज़हर पर हमला हुआ था।
तेलंगाना के सीएम ने कहा है कि भारतीय छात्रों पर विदेश में लगातार हमले के मामले सामने आ रहे हैं। हैदराबाद के रहने वाले सईद मज़हर पर भी शिकागो में हमला हुआ। इससे पहले भी श्रेयस रेड्डी की ओहियो में हत्या कर दी गई थी। सीएम ने कहा कि मैं विदेश मंत्री एस. जयशंकर से निवेदन करता हूं कि वे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी सरकार विदेश में पढ़ने वाले तेलंगाना के लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। मैं अपने राज्य के नागरिकों से कहना चाहता हूं कि आप पृथ्वी पर कहीं भी रहें, हमारी सरकार आपकी सुरक्षा के लिए समर्पित है।
6 फरवरी को शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले सैयद मजाहिर अली पर उसके घर के पास चार हथियारबंद लुटेरों ने हमला बोल दिया था। अचानक हुए इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया था। उनकी पत्नी सैयदा रुकिया फातिमा रज़वी ने बताया कि अमेरिका में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे छात्र सैयद मजाहिर अली पर रविवार को शिकागो में तीन लोगों ने हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को पति के दोस्त से पता चला कि उनके ऊपर भी हमला हुआ है।