चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आगामी बिहार विस चुनावों में जीत हासिल कर राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी बीच प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म करने का बड़ा दावा ठोक दिया है।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी होने से राज्य का विकास हुआ है, इसका कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने अमेरिका का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी शराबबंदी है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है। शराबबंदी से सिर्फ राज्य को नुकसान हो रहा है। ‘
वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और माफिया की मिलीभगत से शराब की होम डिलीवरी हो रही है। पीके ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि ‘नीतीश कुमार और उनके चेले बताते हैं कि महात्मा गांधी ने शराबबंदी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साबित कर दिखाएं कि महात्मा गांधी ने ऐसी बात कहां कही थी। ‘अगर गांधी जी ने कहा कि कानून बनाकर शराबबंदी करना है तो इस संबंधी सबूत पेश करें। मैं नीतीश कुमार के पैर पकड़ कर माफी मांग लूंगा।’