गुरुग्राम की मॉडल और गैंगस्टर संदीप गडोली की प्रेमिका रह चुकी 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा की लाश बरामद कर ली गई है। हत्या के 11 दिन बाद गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने शनिवार (13 जनवरी) को दिव्या पाहुजा का शव बरामद किया।
दिव्या की हत्या 2 जनवरी 2024 की रात गुरुग्राम के द सिटी प्वाइंट होटल में गोली मारकर की गई थी। दिव्या का शव हरियाणा के टोहना में एक नहर के अंदर से बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा के शव की एक तस्वीर उसके परिवार के सदस्यों को भेजी गई, जिन्होंने उसके शव की पहचान की।
दिव्या के शव को पुलिस ने NDRF टीम की मदद से इसे फतेहाबाद के टोहाना के पास नहर से निकाला है। शव की हालत देख पुलिस भी हैरान रह गई थी। काफी दिन हो जाने के बाद शव पूरी तरह सड़ चुका है।