मुजफ्फरनगर। घर से मछली पकड़ने गए युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी सुराग जुटाने में नाकामयाब दिखाई दे रही है। वहीं युवक की हत्या का गम दिल में लिए बैठे स्वजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं, मगर तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस कुछ हासिल नहीं कर पाई हैं। मृतक के स्वजनों ने चरथावल थाना पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया और जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार घर से मछली पकड़ने की बात कहकर निकला युवक गायब हो गया था। दो दिन बाद उसका शव काली नदी से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोट के निशान आए थे। पुलिस ने मामले के जल्द खुलासा करने की बात कही थी। गुरुवार को खुलासे की मांग को लेकर परिजनों ने चरथावल थाने में प्रदर्शन किया। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडु कला निवासी 22 वर्षीय छोटू पुत्र यूसुफ गत सप्ताह मंगलवार सुबह मछली पकड़ने की बात कहते हुए घर से निकला था। शाम में काफी इंतजार के बावजूद छोटू घर नहीं पहुंचा। जिस कारण स्वजन को उसकी चिंता हुई। पिछले सप्ताह बुधवार को स्वजन की और से थाना चरथावल में छोटू की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। स्वजन के अनुसार गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि छोटू का शव काली नदी में पड़ा है। स्वजन ने शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी क्षेत्र में पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छोटू की जुबान मुंह से बाहर आ रही है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। छोटू की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी । उसको एक बेटी है। पत्नी से विवाद की बात भी सामने आई है । परिजनों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया। खुलासा करने की मांग करते हुए थाना चरथावल में प्रदर्शन किया गया।