यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट जारी हो चुका है। साथ ही स्वार और छानबे में उपचुनाव के भी रिजल्ट आ गए हैं। सभी प्रत्यासी अपनी जीत का प्रमाण पत्र भी ले चुके हैं। वहीं रामपुर की स्वार विधानसभा पर जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी का बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा, “जनता ने जो प्यार किया है उसके लिए जनता बधाई की पात्र है। हमारे गठबंधन की पूरी टीम आशीष पटेल जी और अनुप्रिया पटेल जी ने जो यहां पर दिशा निर्देश दिए, लोगों ने उसका पालन किया और चुनौती स्वीकार करके उसका सामना किया।”

शफीक अंसारी ने कहा, “लोगों को बहुत धिक्कार आ जाता था इसलिए सबसे पहले लोगों का मान सम्मान रहेगा उसके बाद विकास कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी।” सपा नेता आजम खान के स्वार विधानसभा जीतने के चैलेंज पर शफीक अहमद अंसारी ने कहा, “आजम खान ने चैलेंज किया था मगर अब आजम खान कहां हैं? सपा समाप्त हो गई है। अब कुछ नहीं बचा है।”
शफीक अंसारी ने दावा किया कि BJP विधायक आकाश सक्सेना और वे मिलकर विधानसभा में विकास कराएंगे। इसी दौरान रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से रामपुर की जनता ने और स्वार टांडा विधानसभा की जनता ने आज आशीर्वाद दिया है।”

रामपुर से बीजेपी विधायक ने आगे कहा, “बिल्कुल साफ है कि जनता अब इन लोगों की बरगलाने वाली भाषाओं में नहीं आएगी जनता सिर्फ विकास चाहती है और विकास होगा। योगी जी और मोदी जी की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं। उन योजनाओं को हम जनता तक पहुंचाने में बहुत सफल रहे और जनता ने इस बात को बहुत सराहा है।”

बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने कहा, “दोनों सरकार की योजनाओं का लाभ मिला और हमने जो चुनाव जीते हैं। सबसे बड़ी वजह हमारी यही है कि हम सरकार की योजनाओं को वहां तक पहुंचाने में कामयाब रहे। इसी दौरान आकाश सक्सेना ने कहा, “आजम खान अब गुजरा हुआ कल है छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी हम हिंदुस्तानी।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights