पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आज कौशांबी पहुंचने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जबरदस्त विरोध किया गया।
सूत्रों के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य जिला मुख्यालय मंझनपुर में आयोजित राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही उनका काफिला करन चौराहा पहुंचा वहां पहले से ही मौजूद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए दौड़ते हुए वाहनों के पास पहुंचकर काला झंडा दिखाया और हाथ में लहराते हुए जूता दिखाकर विरोध जताया।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सनातन धर्म के विरुद्ध की गई टिप्पणी से स्वामी प्रसाद मौर्य से नाराज थे। मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को गंतव्य की ओर रवाना किया।