मुज़फ्फरनगर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा मीटिंग का आयोजन साकेत कालोनी स्थित कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ़ के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार गत 9 अक्टूबर से शुरू होकर 26 नवम्बर संविधान दिवस तक “स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते” के नारे के साथ “दलित गौरव संवाद ” का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद की सभी विधानसभाओं से दलित बाहुल्य 20 गांवों में दलित समाज के डाक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, समाजसेवी, प्रधान, बीबीसी, जिला पंचायत के वर्तमान और पूर्व सदस्यों जैसे गणमान्य लोगों द्वारा “दलित मांग पत्र” उनके समाज के उद्धार के लिए भरवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी अपनी प्रतिबद्धता कायम रखेगी। वहीं प्रदेश सचिव ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग -पत्र भरवाएं जाएंगे और प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपालों का भी आयोजन किया जाएगा। बताया कि दलित समाज के उत्थान के लिए पार्टी द्वारा कोर ग्रुप का गठन कर आगे की कार्य-योजना तैयार की जा जाएगी। बताया कि प्रदेश के 18 मंडलों में पद-यात्रा निकाली जाएगी। वहीं शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ़ ने भी कहा कि शहर की दलित बस्तियों में भी इस कार्यक्रम को किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ़, लियाकत राव, महफूज राणा, युगल किशोर भारती, धीरज महेश्वरी, मदन मोहन शर्मा, सत्यपाल कटारिया, प्रदीप त्यागी, सगीर मलिक, ईश्वर सिंह, संजीव कश्यप, नौशाद पहलवान सभासद, अक्षय चौधरी, गौरव,सद्दाम, हर्षवर्धन त्यागी, माजिद अली, नौशाद आलम एवं तपन शर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights