मालीवाल की ओर से केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद पार्टी के कुछ विधायक और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए मालीवाल पर निशाना साधा है।

हालांकि मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिन्द ने उनका बचाव करते हुए आप नेताओं का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान ने एक्स पर लिखा है भाषा देखिए इस औरत की। सीएम आवास सिक्योरिटी आफिसर को मां-बहन की गालियां दे रही हैं। मैं तो पहले ही कहा था कि सच बाहर आ गया तो मुंह छुपाते फिरेंगी। हे राम।

तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय ने एक्स पर लिखा है सच को दीये की हल्की सी रोशनी भी, झूठ और दंभ के गहनतम अंधकार को मिटाने के लिए काफी होता है। पहले ये तय करो की वफादार कौन है, फिर वक्त तय करेगा की गद्दार कौन है।

आप कार्यकर्ता अंकिता शाह ने एक्स पर लिखा है सलाम बिभव भैया आपको। अरविंद पर आने वाला इतना बड़ा प्रहार आपने अपने ऊपर ले लिया। अगले पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि इतनी मार खाने के बाद तो आराम से बैठी हैं, और अब पांच दिन बाद लंगड़ा कर चल रही हैं। वाह रे नौटंकीबाज औरत।

दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि सीएम के गटर से एक वीडियो आई है। वीडियो का काट-छांट किया गया है। पूरी कौरव सेना एक महिला के पीछे पड़ गई है। हिम्मत है तो पूरी वीडियो आने दो, देखने दो देश को सच-झूठ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights