आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल मामले में उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर नाराजगी जताई है।
LG द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर गलत बयानबाजी और टाल-मटोल करने के बजाए अपना रुख स्पष्ट करेंगे। स्वाति मामले पर उनकी चुप्पी महिला सुरक्षा को लेकर काफी स्पष्ट कर रही है। आखिर में उन्होंने कहा है कि इस मामले की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है और मैं लोगों को आस्त करता हूं कि यह मामला तार्किक निष्कर्ष पर जरूर पहुंचेगा।
उप-राज्यपाल ने इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली में दुनियाभर के राजनयिक रहते हैं, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की तरफ से इस तरह की असंवेदशील और षड़यंत्रकारी, अवमाननापूर्ण प्रतिक्रिया दुनियाभर में देश की छवि को खराब करती है।
इस तरह की घटना मुख्यमंत्री आवास पर होना गलत सोच को जाहिर करती है। सक्सेना का कहना है कि यदि इस तरह की घटना किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री आवास पर हुई होती, तो भारत के प्रति गलत सोच रखने वाली वाहरी ताकतों ने देश में महिला सुरक्षा को लेकर तीखी वैिक बहस शुरू कर दी होती। इस तरह की घटनाओं पर सरकार की चुप्पी की वजह से कई सवाल अनसुलझे रह जाते हैं।
उप-राज्यपाल का कहना है कि स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले की खबरों से दुखी हूं। यह घटना तब हुई, जब स्वाति मालीवाल अकेले मुख्यमंत्री आवास पर मिलने गई थीं। घटना के बाद दुखी मन से उन्होंने मुझे फोन किया था। पूरी घटना को उन्होंने विस्तार से बताया था। बयान में एलजी का यह भी कहना है कि स्वाति मालीवाल उनके कार्यालय के प्रति काफी मुखर रहीं हैं और अक्सर हमारी आलोचना करती रही हैं। स्वाति मालीवाल के साथ शारीरिक हिंसा और उत्पीड़न को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। परेशान करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री आवास पर उनके ही ड्राइंग रूम में उनके ही सहयोगी द्वारा एक अकेली महिला के साथ बदसलूकी की गई। इस घटना की पुष्टि उनके ही सहयोगी राज्यसभा सदस्य ने की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम के निजी सचिव बिभव कुमार को मंगलवार को मुंबई ले गई। बिभव ने अपने मोबाइल फोन को मुंबई में फॉर्मेट कर दिया। मोबाइल फोन के डाटा को दोबारा से रिट्रीव करने के लिए टीम उनको लेकर मुंबई गई है।
पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार को स्वाति मालीवाल की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद बिभव कुमार अचानक गायब हो गए थे। इसके बाद उनके पंजाब और मुंबई जाने की सूचना थी। इस बीच पुलिस ने 18 मई को सीएम आवास से बिभव को गिरफ्तार कर लिया था।
मुंबई में इस बात का भी पता किया जाएगा कि बिभव कुमार मुंबई में किन-किन लोगों से मिले थे। किसने उनके मोबाइल फोन को फॉर्मेट करने में मदद की थी। पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि मोबाइल को फॉर्मेट करने से पहले बिभव ने डाटा को किसी सिस्टम में सेव किया है।