दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने बुधवार को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली।
शपथ लेने से पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना की। स्वाति मालीवाल ने अपने समर्थकों के साथ जय श्री राम और जय बजरंग बली के नारे भी लगाए।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘आज का दिन मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन होने जा रहा है। मैं यहां हनुमान मंदिर में प्रार्थना करने आई हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि मैं लोगों की आवाज उठा सकूं।’ इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर भी अपनी राय रखी।
स्वाति मालीवाल से जब पूछा गया कि आप बजट से क्या उम्मीद करती हैं, तो उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट ऐसा होना चाहिए, जिससे हर वर्ग के लोगों को फायदा मिले। बजट में युवाओं, महिलाओं, बच्चों और गरीबों सभी के लिए कुछ होना चाहिए।
कौन हैं स्वाति मालीवाल?
स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हैं। अध्यक्ष रहते हुए स्वाति मालीवाल महिलाओं के मुद्दे पर काफी मुखर रहती थीं और उनकी इसी सक्रियता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा है। स्वाति मालीवाल उस वक्त भी सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने दिल्ली में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार को रोकने के लिए ताबड़तोड़ छापे मारे।