पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 30 घंटे में हुए 2 धमाकों के बाद लोगों में डर का माहौल दिख रहा है। घटना के पीछे विवाद होने की भी आशंका जताई गई है, वहीं पुलिस आतंकी एंगल से भी इसकी जांच कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टीम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास उस जगह की जांच कर रही है। घटना स्थल पर NSG टीम ने पहुंच सीन रीक्रिएट किया और पूरे एरिया का मुआयना भी किया। इस दौरान पंजाब पुलिस की टीमें भी अलर्ट पर रहीं। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस के साथ एनएसजी की टीम के लोग भी नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की हेरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार फिर से धमाका हुआ था। स्वर्ण मंदिर के पास विस्फोट की ये लगातार दूसरी घटना थी। इसके पहले शनिवार को भी सारागढ़ी पार्किंग के पास एक धमाका हुआ था। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे। स्वर्ण मंदिर के पास 30 घंटे में हुए 2 धमाकों के बाद लोगों में डर का माहौल दिख रहा है।ब्लास्ट मामले में पुलिस अभी तक कारणों तक नहीं पहुंच पाई है।
WATCH | A team of National Security Guard (NSG) conducts investigation at the spot near Amritsar’s Golden Temple where a suspected bomb explosion was reported yesterday pic.twitter.com/XqS8ACvH2C
— ANI (@ANI) May 9, 2023