स्वरा भास्कर मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। स्वरा 23 सितंबर को ही मां बन गई थीं, लेकिन इसकी अनाउंसमेंट 25 सितंबर को की गई। स्वरा और उनके पति फहाद अहमद ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है। मशहूर सूफी संत राबिया बसरी के नाम पर बच्ची का नामकरण किया गया है।
बच्ची के जन्म के बाद स्वरा भास्कर की ससुराल बरेली के बहेड़ी में भी जश्न का माहौल है। सपा नेता फहद अहमद बरेली के बहेड़ी के रहने वाले हैं। उन्होंने 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी की थी। हालांकि, शादी के करीब एक महीने बाद एक्ट्रेस ने इस खबर को ऑफिशियल किया था। स्वरा के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवा नेता हैं।
स्वरा भास्कर ने 6 जून को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। पति फहाद के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था।
स्वरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ‘कभी-कभी आपकी हर दुआ एक साथ पूरी हो जाती है। इस नए सफर में कदम रखने के लिए मैं काफी एक्साइटेड और शुक्रगुजार हूं।