देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह विशेष आयोजन किया गया है। लालकिले में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से चुनिंदा शिक्षकों को उनके परिवार जनों के साथ आमंत्रित किया गया है। ये शिक्षक आयोजन के विशेष मेहमान होंगे। मेरठ से 4 शिक्षकों को सीबीएसई ने इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया है।
मंत्रालय ने सीबीएसई,आर्मी स्कूल, केंद्रीय विद्यालयों सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों के शिक्षकों को बुलाया है। मेरठ में गार्गी गर्ल्स स्कूल से शिक्षिका पूजा, केएल इंटरनेशनल, विद्या ग्लोबल स्कूल के शिक्षकों का चयन हुआ है। इस दो दिवसीय आयोजन में शिक्षक लालकिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के होने वाले आयोजन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षकों व उनके परिवार जनों के साथ डिनर और संवाद कर सकते हैं। वॉर मैमोरियल, प्रधानमंत्री संग्रहालय सहित अन्य स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी शिक्षकों से मिलेंगे।