Air Quality in NCR , NCR AQI : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार पूरे दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी है। गाजियाबाद में आनंद विहार का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया है। आज भी दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में स्मॉग की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में है। मेरठ में एक्यूआई तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार की शाम कई जगहों पर AQI 350 तक पहुंच गया था।
वायु प्रदूषण के चलते हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं। सुबह के समय पार्कों में सन्नाटा रहने लगा है। वायु प्रदूषण के कारण लोग सुबह के समय घूमने से भी परहेज कर रहे हैं। गाजियाबाद के आनंद विहार में AQI सबसे अधिक है। एनसीआर में सभी प्रकार के निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। BS3, BS4 वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चल रही थी। इस दौरान हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। जोकि बेहद कम है। आज शनिवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा से चलने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान। ऐसे में हवा की गुणवत्ता और खतरनाक श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।
सुबह के समय धुंध और गहरी हो गई है। वहीं, रविवार को हवाएं उत्तर व पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल छह किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक बुधवार को एनसीआर के जिलों में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 360 दर्ज की गई है। जोकि खतरनाक है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 552 दर्ज की गई, जो अति खतरनाक स्तर है।

वहीं गाजियाबाद और नोएडा में अभिभावकों ने स्कूल संचालकों से वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक स्कूल बंद करने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सेहत से किसी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते हैं। अभिभावकों ने स्कूल संचालकों से मांग की है कि एक सप्ताह तक आनलाइन क्लास चलाई जाएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What do you like about this page?

0 / 400

Verified by MonsterInsights