रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिन के पुरवा गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबिक चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।