एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और एक सहायक टीचर का नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। ये मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के हाम्टी कापड़ी गांव के जूनियर हाईस्कूल बिरुवा बिलौना का बताया जा रहा है। इस स्कूल में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक समिति की बैठक बुलाई गई थी। अभिभावक बैठक में भाग लेने स्कूल पहुंचे हुए थे। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में तैनात दोनों ही शिक्षक शराब के नशे में धुत थे। बताया कि दोनों रोजाना ही इसी तरह स्कूल पहुंचते हैं। सोमवार को जब शिक्षकों से बैठक की बात की तो वह लड़खड़ा रहे थे। दोनों शिक्षकों को नशे में धुत देख अभिभावक आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तत्काल इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो पूरे इलाके में फैल गया। इससे शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। दोनों शिक्षकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले दोनों शिक्षकों का वीडियो जिलाधिकारी आशीष भटगांई तक भी पहुंच गया था। उन्होंने वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक धीरज कुमार और महेश गुरुरानी को तत्काल निलंबित कर दिया। शराब पीकर आए दोनों शिक्षकों का बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन के निर्देश पर आनन-फानन से उप शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्ष्युपति अवस्थी ने स्कूल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र शामा में मेडिकल कराया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विभाग आगे की कार्यवाही करने की तैयारी में है।
अभिभावकों के मुताबिक इस स्कूल में नौ बच्चे पढ़ते हैं। उन्हें पढ़ाने के लिए विभाग ने दो टीचर तैनात किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों शिक्षक हर रोज शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुंचते हैं। ये स्कूल तहसील मुख्यालय से करीब 52 किमी दूर है। यहां पर विभागीय छापेमारी की संभावना कम रहती है। इसी को देखते हुए दोनों शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। इससे शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।