कपूरथला में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्कूल बस और बाईक की टक्कर में 8 साल की लड़की की मौत हो गई जबकि दंपति सहित डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना ढिलवां के अधीन आते गांव होठियां में स्कूल बस ने गलत दिशा से आते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि हादसे में बाइक सवार दंपित सहित 2 बच्चियों में से 8 साल की बच्ची की मौत जबकि डेढ़ वर्ष की बच्ची और दंपति घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद बस ड्राईवर फरार हो गया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।