उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही कक्षा पांच की एक छात्रा को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने कथित तौर पर जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया और मौके से फरार हो गए। इससे पीड़िता की हालत काफी खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव सुस्वार निवासी रामगोपाल ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी भांजी अंशिका जब शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसे जेएमबी कॉलेज के पास रोक लिया तथा जबरन उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पीड़िता के पिता का उसके चाचा से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है इसी रंजिश में आरोपी तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर छानबीन कर साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है और चार टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सत्यता साबित होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, 17 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जिनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है।