सोमवार रात लगभग 11 बजे दर्दनाक हादसे मे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी। जिसके बाद वह पिकअप के पिछले हिस्से में फंस गया। उसका शरीर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घिसटता चला गया। इस दौरान उसकी गर्दन कट कर अलग हो गई और सड़क पर दूर जा गिरी।
पूरे शरीर की खाल उधड़ गई।इसके बाद वाहन चालक फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने कंडक्टर के धड़, गर्दन को उठाकर चादर में बांधा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों को सूचना दी।

हादसे के वक्त कंडक्टर शैलेंद्र पंवार ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने गांव पबरसा जा रहे थे। टैंक चौराहे के करीब पहुंचने पर शैलेंद्र ने अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर रहे थे। तभी पीछे से एक पिकअप आई और शैलेंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शैलेंद्र वाहन में फंस गए और घसीटते चले गए।

पुलिस को मौके पर केवल धड़ ही मिला। फिर तलाश की गई तो घटना से कुछ दूरी पर सड़क किनारे कंडक्टर का सिर पड़ा था। धड़ का भी हाल बहुत बुरा था। पुलिस ने राहगीरों की मदद से किसी तरह से शव को चादर में लपेटा। शव की शिनाख्त की तो जेब में आई कार्ड मिला। इसी के आधार पर परिजनों को सूचना दी।
वहीं, पूरी सड़क पर खून ही खून था। पुलिस ने मिट्‌टी डालकर खून को ढका। शैलेंद्र मेरठ से दिल्ली रूट की बस में कंडक्टर थे। सदर थाने के एसओ शंशाक द्विवेदी ने बताया, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights