संभल जिले की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान खेत से सोने-चांदी के सिक्के मिले हैं। मिट्टी समतल करने के दौरान फावड़े से मिट्टी का बर्तन फूटा तो सिक्कों की लूट मच गई।
करीब 1.3 किलोग्राम वजन के सौ से ज्यादा सिक्के लेकर ठेकेदार भाग गया। कुछ सिक्के ग्रामीणों के भी हाथ लगे। जानकारी होने पर सीओ, एसडीएम भी गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान कमलेश ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सिक्कों को मुगलकालीन बताया जा रहा है। हरगोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए ग्राम प्रधान कमलेश द्वारा मिट्टी डलवाई जा रही थी। सोमवार शाम को ठेकेदार सोमवीर मजदूरों के साथ गांव लहरा नगला श्याम के मनीराम के खेत से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लेकर हरगोविंदपुर पहुंचा। मिट्टी पलटने के बाद सोमवीर ने मजदूरों से सतीश के घर के सामने मिट्टी को समतल कराना शुरू किया तो फावड़े से मिट्टी का बर्तन फूटा तो चारों तरफ सिक्के बिखर गए। ठेकेदार व मजदूरों ने सिक्कों को समेटना शुरू कर दिया।
मिट्टी से खजाना निकलने की बात फैली तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव कुंडाई थाना जरीफनगर बदायूं निवासी ठेकेदार ने गांव के ही रघुनंदन से सिक्के साफ कराए और उनको लेकर भाग गया। ग्रामीणों को भी कई सिक्के मिले। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।