कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हाल ही में सोनू सूद को नई उपलब्धि हासिल हुई है। एक्टर को थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय ने देश का ‘ब्रांड एंबेसडर’ और ‘मानद पर्यटन सलाहकार’ बनाया है। इस खबर के बाद सोनू के फैंस बेहद खुश हैं और वे उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

 

यह जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूँ। मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में थी और अपनी नई भूमिका में मैं देश के शानदार परिदृश्यों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सलाह देने और बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूँ।आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ❤️’। एक्टर के इस पोस्ट को फैंस और उनके करीबी दोस्त व सेलेब्स खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

थाईलैंड सरकार से मिली नई जिम्मेदारी के तहत अब सोनू सूद भारत से थाईलैंड आने वाले पर्यटकों के लिए एक कनेक्शन का काम करेंगे। इस भूमिका के लिए सोनू सूद को ‘ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर’ का एक खास प्रमाणपत्र भी दिया गया है।

काम की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही फिल्म फतेह में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी दिखेंगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights