उत्तर प्रदेश के इटावा में बने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों के साथ डॉक्टरों के द्वारा हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां पर दो डॉक्टर तो मरीज को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों के द्वारा मार खा रहे दोनों मरीज दूसरे जिले के बताए जा रहा है जिसमें एक मरीज फिरोजाबाद जिले का है तो दूसरा मैनपुरी जिले का है। जिस वार्ड में मरीजों की पिटाई की जा रही है ऑर्थो विभाग की यूनिट नंबर 2 है। पिटाई खाने वाले मरीज ने बताया कि डॉक्टर हमारे पास आए कुछ सवाल जवाब पूछे जब हमने इसका जवाब दिया तो डॉक्टर ने हमारे साथ मारपीट कर दी। वहीं पास ही में मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो अलग-अलग वीडियो में दो अलग-अलग डॉक्टर दो मरीजों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले वीडियो में मरीज के पास डॉक्टर पहुंचता है और कुछ पूछता है लेकिन जब सवाल का जवाब सही नहीं मिलता तो उस पर डॉक्टर एक थप्पड़ जड़ देता है।
वहीं दूसरा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डॉक्टर मरीज का बाल पकड़ता है और उसे तमाचा जड़ देता है। सरकारी अस्पताल में इसलिए अपना इलाज कराने आए थे कि उनका यहां पर सस्ते दाम में और अच्छा इलाज हो जाएगा लेकिन यहां इलाज की जगह उनकी पिटाई की जा रही है। जिस वक्त दोनों मरीजों की पिटाई की गई उस वक्त वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद है लेकिन वह डॉक्टरों के सामने निर्वस्त्र होते हुए दिखाई दिए। वहीं पूरे मामले को लेकर कुलपति ने कार्रवाई की बात की है लेकिन इससे पहले भी कई मामले ऐसे आ चुके हैं लेकिन डॉक्टरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आए दिन इस तरीके के मामले यूनिवर्सिटी से बाहर निकल कर आ रहे हैं।