सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर मुरादाबाद और मिलक के रहने वाले चार लोगों ने एक युवक से साढ़े छह लाख की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने मिलक थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव सिर्रा निवासी नितिन कुमार का कहना है कि वह आईसीआईसीआईसी बैंक की शाखा में सीनियर मैनेजर के पद पर रामपुर में 2022 में कार्य करते थे। इस दौरान उसके गांव के ही ओमवीर सिंह ने मुरादाबाद निवासी एकता और अंकुर कुमार से मिलवाया था। जिसके बाद सभी ने कहा कि हम तुम्हारी सेना में नौकरी लगवा देंगे। जिसके लिए तुमको पैसे देने होंगे।
पीड़ित ने बातों पर विश्वास करके 30 सितंबर 2022 को 49,500, 5 अक्टूबर 2022 को नौ हजार रुपये ओमवीर के खाते में जमा कर दिए थे। उसके बाद 28 नंवबर 2022 को दो लाख रुपये फिर से ओमवीर के खाते में ट्रांसफर कर दिए। 12 दिसंबर 2022 को एक लाख रुपये ओमवीर के खाते में डाले गए थे। उसके बाद 12 दिसंबर 2022 को पीड़ित ने निधि कलखोर ( एकता की भाभी) के खाते में दो लाख रुपये डाले थे। इसके बाद 14 दिसंबर 2022 को एक लाख रुपये अंकुर के खाते में जमा किए। इस तरह से पीड़ित ने ओमवीर के खाते में 3,58,500 रुपये, निधि कलखोर के खाते में दो लाख रुपये जमा किए। अंकुर के खाते में 1,50,000 रुपये जमा किए। इस तरह से पीड़ित ने 7,08,000 रुपये आरोपियों के खाते में डाल दिए थे। बाद में आरोपियों ने उसको ट्रेनिंग के लिए धनवाद झारखंड भेज दिया था।