जानकारी के मुताबिक सेंथिल बालाजी की कावेरी अस्पताल में हार्ट कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी हुई। अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। तमिलनाडु की मंत्री सुब्रमण्यम भी डॉक्टरों के संपर्क में है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सर्जरी पूरी तरह से सफल रही है। अभी वो पोस्ट ऑपरेशन वार्ड में हैं।
वहीं दूसरी ओर मद्रास हाईकोर्ट ने सेंथिल बालाजी को सरकारी से प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। जिस पर ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। हालांकि कोर्ट ने उस पर सुनवाई से इनकार कर दिया।