मुजफ्फरनगर। राजकीय संग्रहालय महावीर चौक में सृजनोत्सव कला प्रदर्शनी 2023 का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भगिया जी व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर श्री संजय रस्तोगी जी द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सृजनोत्सव के कैटलॉग का विमोचन किया गया। डायट प्राचार्य ने विकास अधिकारी जी को उनके स्वयं का पोर्ट्रेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इसमें मुख्य विकास अधिकारी जी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि इस प्रकार की कला प्रदर्शनी जहां एक और शिक्षकों एवं बच्चों को उनके प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करेंगी वहीं दूसरी ओर विद्यालय शिक्षा से कला के जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं का भी उत्साहवर्धन होगा ।कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर पंकज वशिष्ट प्रवक्ता कला विभाग डायट मुजफ्फरनगर ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों छात्रों एवं डी एल एड प्रशिक्षुओं की कलाकृतियों की प्रदर्शनी प्रथम बार जनपद में आयोजित की जा रही है। जिससे कला की जानकारी प्राथमिक स्तर से ही बच्चो को मिल सके। इस आयोजन में ब्लॉक जानसठ से खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी के नेतृत्व में श्रीमती शिवांगी शर्मा, अनुपम शर्मा ,पारुल ,अमिता बालियान, आबिदा बेगम ,रविंद्र कोठारी आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।  उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कवाल, से अलीशा ,मिस्बा ,आफरीन आदि बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियां भी लगाई गई तथा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights