यूपी के बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर महिला हॉस्पिटल रोड के रहने वाले युवा व्यपारी ने सूदखोरों के आतंक के वज़ह से लगाई फाँसी इलाके में मचा हड़कम्प। पैसे के लेनदेन से परेशान होकर फाँसी लगा कर युवा व्यपारी ने की आत्महत्या। सोशल मीडिया पर व्यपारी ने फाँसी से पहले परिवार किया की सुरक्षा के लिए CM योगी से लाईव आकर लगाई गुहार।
स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस की मिली भगत से सूदखोरों पर नही होती हैं कोई कार्यवाही। कुछ महीने के अंदर बलिया शहर की ये दूसरी घटना।युवा व्यापारी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ शिबू उम्र 29 वर्ष ने आत्महत्या से पहले रोते हुए वीडियो बनाकर किया वायरल। जिसमे सूदखोर से परेशान होने की बात कह रहा है साथ ही मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाया की मेरे मरने के बाद मेरे परिवार को सूदखोर परेशान करेंगे उनकी की सुरक्षा किया जाय।
बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी के आत्महत्या के जुड़ी खबर की और अपडेट आने पर पूरी खबर पत्रिका टीम अपडेट करेगी।