नोएडा में शादियों में मेहमान बनकर मोबाइल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी LLB स्टूडेंट है और दूसरा कारोबारी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 चोरी के मोबाइल और एक एमजी हेक्टर कार बरामद की है।

कैसे हुआ खुलासा?
डीसीपी यमुना प्रसाद सिंह के मुताबिक, पुलिस को सेक्टर-51 के होशियारपुर स्थित एक बैंक्विट हॉल से मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कैमरों और अन्य जानकारी की मदद से आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई। जांच में आरोपियों की पहचान असद और शादाब के रूप में हुई है। असद सेक्टर-73 के एक सोसायटी का रहने वाला है और LLB फाइनल ईयर का छात्र है, जबकि शादाब कानपुर का निवासी है और दिल्ली में कारोबारी है।

कैसे करते थे चोरी?
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी सिर्फ मस्ती के लिए चोरी करते थे, जबकि उनका व्यक्तिगत जीवन और करियर अच्छा था। शादियों के सीजन में, वे सूट-बूट पहनकर अपनी लग्जरी कार में किसी भी शादी समारोह में शामिल हो जाते थे। वहां उन्हें मेहमान समझा जाता था और लोग उन पर शक नहीं करते थे। फिर वे अपने आसपास रखे मोबाइल फोन चोरी कर लेते थे। आरोपियों ने बताया कि वे हर शादी से 5 से 10 मोबाइल चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद वे वहां से जल्दी निकल जाते थे ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस को मिली 500 से ज्यादा चोरी के मोबाइल की जानकारी
अपराधियों के मुताबिक, वे चोरी करके एक शादी से 10 से 15 हजार रुपए तक कमा लेते थे, जिसे वे पार्टियों में खर्च करते थे। मोबाइल के अलावा, कई बार वे अन्य कीमती सामान भी चुरा लेते थे। पुलिस ने उनके पास से 2 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। आरोपियों ने बताया कि लग्जरी कार में होने के कारण पुलिस उन्हें अक्सर नहीं रोकती थी। मोबाइल चोरी के बाद वे कुछ घंटों में ही उन्हें बेच देते थे। अब पुलिस आरोपियों से यह जानकारी जुटा रही है कि वे चोरी के मोबाइल कहां बेचते थे और उनके गैंग के अन्य सदस्य कौन हैं।

कई केस दर्ज
असद पर 4 और शादाब पर 5 चोरी के केस पहले ही दर्ज हो चुके हैं। पुलिस इनकी गैंग के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि उनका पीछा किया जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights